तीन घरो मे हुई सेंधमारी, १२ लाख से अधिक का समान पार


उमरिया -इन दिनों शहर में चोरो का आतांक बढ़ता जा रहा है। इतना ही नही आज तक जितनी शहर मे चोरियां हुई उनमें से किसी का भी खुलासा न हो पाना भी अपने आप में सवालिया निशान पैदा कर रहा है। दरम्यिानि रात्रि  जिला मुख्यालय स्थित विनायक टाउन में एक ही रात में चोरो ने तीन घरों के ताले चटकाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना गत दिवस की बताई जा रही थी। चोरो के द्वारा लाखों रूपये का समान पार कर दिया गया है।  जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार विनायक टाउन में तीन घरों के ताले टूटे राजीव गौतम रितिका भवन के यहां लगभग 10 तोला सोना 20000 नगद के अलावा 12 लाख की अनुमानित चोरी कल देर रात चोरों ने की सीसी फुटेज में चोरों के चेहरे दिख रहे हैं और पुलिस इसमें लगी है कि किसी तरीके से शिनाख्त की जाए फिंगरप्रिंट आदि ले लिए गए हैं । बताया जाता है कि राजीव गौतम के पिताजी का देहांत हो गया है इसलिए वह लोग सब पिपरिया में है।  रात को ही उनके यहां पिताजी की मौत हो गई थी जिसके सिलसिले में राजीव गौतम अपने पिपरिया परिवार हाउस में गए थे । इसके अलावा महेश कुमार और प्रदीप अमरुद के यहां भी छोटी मोटी चोरी होना बताया गया है । मौके में पुलिस ने जानकारी ली है मामला को विवेचना में लेकर कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद अगले दिन लोगों की भीड वहां इकठ्ठा हो गई। 
पीटीएस कालोनी में चोरो ने लगाई सेंध
इसी तरह कोतवाली थाना अंतर्गत पीटीएस कालोनी में अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाने मे दर्ज कराई गई है। जानकारी अनुसार अनिल कुमार ऊईके पिता कुशल सिंह उम्र 37 साल नि0 पीटीएस उमरिया ने इस आशय की शिकायत थाने मे दर्ज कराई कि आरोपी अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी के घर मे घुस कर सोना एवं घरेलू समान कुल कीमती 18000 रूपये का समान पार कर दिया गया। चोरी की घटना रिपोर्ट गत दिवस थाने मे दर्ज कराई गई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।