उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत मढिय़ा तालाब के पास कस्बा मानपुर के पास आरोपी गणों के कब्जे से एक मोटर सायकल में मादक पदार्थ नशीली पदार्थकीमत 4088रूपये,हीरो मोटर सा0 कीमत 30000 कुल कीमत 34088 रूपये जप्त किया गया है। पुलिस ने जिन आरोपियो पर कार्यवाही की है उनमें राज उर्फ गोलू सोनी पिता राजेश सोनीउम्र 19 वर्ष निवासी सोनी मोहल्ला मानपुर, .सागर मिश्रा पिता राजेश मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी कस्बा मानपुर शामिल है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 8बी,21,22 एनडीपीएस एक्ट व ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट की धारा 13 के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
आरोपियो के कब्जे से मोटर सायकल में मादक पदार्थ जप्त आरोपियो के कब्जे से मोटर सायकल में मादक पदार्थ जप्त