कार चालक की ठोकर से महिला सहित बाइक सवार घायल


उमरिया - राष्ट्रीय मार्ग 43 भरौला में अनियन्त्रित कार सीजी 12 एपी 1440 ने बाइक को ठोकर मारी दी । घटना में राम प्रसाद पिता भुख्खल यादव उम्र 20 निवासी लगवारी को गम्भीर चोटें आई ह। ै,हादसे के बाद 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया है,जहां प्राथमिक उपचार किया गया है,हादसे को लेकर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध 577ध्20 धारा 279,337 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।इस घटना में बाइक में सवार महिला भी चोटिल बताई जा रही है। बताया जाता है कि अनियन्त्रित कार छत्तीसगढ़ प्रदेश से कटनी की ओर जा रही थी,तभी भरौला हाइवे के घटना घटित हुई है।