उमरिया। अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमल नाथ, किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दिनेश गुर्जर के निर्देशानुसार कांग्रेस 8 दिसम्बर को होने वाले भारत बंद का समर्थन करेगी। विदित हो कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए जो नया अध्यादेश लाया है वह अन्नदाताओं को पूंजीपतियों के गुलामी की ओर ढकेलने का षड्यंत्र है, जिसे लेकर लगभग 12 दिनों से दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर किसान धरने में बैठे हैं कि लाये गए अध्यादेश को केंद्र सरकार वापस ले। इसी तारतम्य में किसानों ने 8 दिसम्बर को भारत बंद का आवाहन किया है जिसके समर्थन में कांग्रेस कमेटी भी उनका साथ देगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शकील खान ने बताया की समस्त कांग्रेस जनों को किसानों के समर्थन में आकर भारत बंद को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना है। खान ने कहा देश को जो किसान अन्न देता है आज उन किसानों को बदले में सरकार आंसू गैस, पानी से बौछार कराकर लाठियां मार रही है जो कि निंदनीय है हम इनके नीतियों और काले अध्यादेश के विरोध में अपने देश के अन्नदाताओं के साथ है तथा जिले के सभी पदाधिकारियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारी भाईयों से अपील है कि 8 दिसम्बर को भारत बंद का समर्थन करें। प्रदेश सचिव एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री खान ने एमएसपी पर सवाल उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब भाजपा की केंद्र सरकार बार बार आस्वाशन दे रही है कि एमएसपी खत्म नहीं होगा तो यह बात समझ से परे हो जाती है कि जब यह तीनों काले कानून बनने से अनाज मंडियां खत्म हो जाएंगी प्रायवेट कंपनी अपने हिसाब से किसान के उपज की खरीदी करेगी तो किसानों को एमएसपी देगा कौन..? श्री खान ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ षड्यंत्र करना जानती है और अच्छे से बरगलाना जानती है जो कि वह किसानों के साथ कर रही है इसलिए आज देश के किसानों एवं नागरिकों को एकता का परिचय देते हुए भारत बंद को पूर्ण समर्थन करने की आवश्यकता है ताकि किसान विरोधी केंद्र की भाजपा सरकार विवश होकर किसानों के ऊपर लाये हुए इस काले अध्यादेश को वापस ले।
केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भारत बंद का समर्थन - शकील खान