उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत पहाड़ी बैगा के घर के सामने ग्राम कोयलारी में आरोपी गणों द्वारा फरियादी को जातिगत गाली गलोच एवं मार पीट करने पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार मनीष बैगा पिता भइयालाल बैगा उम्र 26 साल नि0 ग्राम कोयलारी ने इस आशय की शिकायत थाने में दर्ज कराई कि आरोपी 1 विपिन यादव पिता राम किशोर यादव नि0 ग्राम कोयलारी , पवन यादव पिता सुंदर लाल यादव नि0 कोयलारी द्वारा जाति गत गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 294, 323, 506, 34 आईपीसी 3(1)(द)(ध) , 3 (2)(ट।) एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
मारपीट कर गाली गालौच करने पर मामला कायम